साल भर ठंडा रहने वाला हिमाचल प्रदेश आज बढ़ते सियासी पारे से गरम हो चुका है। जीं हां हिमाचल में विधानसभा चुनाव नजदीक है और चुनावी प्रचार भी लगभग आखीरी दौर में है। सारी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी भला कहां पिछे रहने वाली। इसी क्रम में पीएम मोदी आज हिमाचल में ताबड़तोड़ रैलियां करने वाले हैं। पीएम मोदी आज सबसे पहले मंडी स्थित सुंदरनगर में रैली करेंगे। जिसके बाद शाहपुर और कांगड़ा के पालमपुर में भी रैलियां करेंगे। बस आज ही नहीं बल्कि कल भी मोदी हिमाचल में ही रहेंगे। साथ ही कल कुल्लु और उना में भी मोदी की रैलियां रहेगी। इनका साथ देने के लिये बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह भी कांगड़ा में पहुचेंगे।
आपको बता दें हिमाचल की कुल 68 सीटों के लिये आने वाली 9 तारीक को वोटिंग शुरु हो जायेगी। और 18 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।