उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मॉरिशस दौरे पर गये हुये हैं। और यहां उनके सामने तीरंगे का अपमान हो गया। जिसके बाद मॉरिशस सरकार ने उनसे माफी भी मांगी है। प्राप्त जानकारियों के अनुसार सीएम योगी मॉरिशस पंहुचे और वहां के आगंतुग रजिस्टर पर साइन किया। जिस दौरान वो टेबल पर बैठकर साइन कर रहे थे। वहां भारत का झंडा उल्टा लगा हुआ था।
गौर करने वाली बात तो ये हैं कि योगी का ध्यान भी यहां उल्टे लगे झड़े पर नहीं गया और उन्होने इसकी फोटो अपने टविटर पर पोस्ट भी कर दी। जब लोगों ने उन्हें ध्यान दिलाया कि यहां तिरंगा उल्टा लगा है तो योगी के ट्विटर हैंडल से ये पोस्ट हटा ली गई।