वर्तमान समय में वाट्सएप लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है । जिसके कारण इसकी लोकप्रियता दुनिया में फैली हुई है । लगभग 130 करोड़ एक्टिव यूजर्स है । अभी तक लोग वाट्सएप का प्रयोग बातचीत और जरुरी वीडीयों सेंड करने के लिये करते थे ।
प्रत्येक घरों में अधिकांश लोग वाट्सएप का प्रयोग करते हैं । निरन्तर वाट्सएप के बढ़ते क्रेज को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य सरकार ने किसानों की मदद के लिये एक योजना बनायी है जिसमें एक वाट्सएप 9452247111 या 9452257111 नंबर जारी किया है । जो फसलों को कीट-पतंगों से बचाने में मदद करेगा ।
मीडीया रिपोर्ट्स के मुताबिक पता चला है कि इस पर किसान अपनी समस्याओं से रिलेटेड मैसेज करेरगा जिसके परिणाम स्वरूप कृषि विभाग के विशेषज्ञ द्वारा 48 घंटे के भीतर इसके निवारण के लिये मैसेज साथ ही उपयोगी चीजें संबंधित पते पर भेज दी जायेंगी । इतना ही नहीं कुछ दिन बाद विभाग के उच्चाधिकारी किसान के उसी नंबर पर कॉल कर यह भी पूछेंगे कि क्या उनकी समस्या का समाधान हो गया या नहीं। यह व्यवस्था राज्य के लगभग सभी जिलों में लागू हो चुकी है ।
पहले कराना होगा पंजीकरण
कोई भी किसान को अपने या घर के किसी भी सदस्य के मोबाइल से उपरोक्त नम्बर पर अपना नाम, पंजीकरण संख्या, गांव, पोस्ट, विकासखंड, तहसील व जनपद का नाम भेजना होगा । यह प्रक्रिया एसएमएस के द्वारा भी की जा सकती है जो पूर्णत: निशुल्क है ।
घर पहुंचेगी विशेषज्ञों की टीम

जिले के कृषि विभाग के विशेषज्ञ पीड़ीत किसान के घर जाकर सर्वे करेंगे साथ ही उन्हें किसान को समस्याओं कारण और निवारण दोनों बताएंगे । सूत्रों के आधार पर पता चला है कि उत्तर-प्रदेश के इलाहाबाद से लगभग 56 किसान वाट्सएप के जरिए इसका लाभ ले चुके हैं।