भारत देश की परम्परा और रीति रिवाज है ही ऐसी कि हर कोई इसके प्रति आकर्षित हो जाता है। राजस्थान के पुष्कर में लगने वाले पुष्कर मेले में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। इस मेले में इटली से आया हुआ एक नौवजवान जॉनी यहां की संस्कृति को देखकर नागा साधु बनने का निर्णय ले लिया। और उसने साधु अपनी ये इच्छा नागा बाबाओं के सामने रखी। जिसको स्वीकारते हुये नागा बाबा ने उससे गृहस्थ जीवन त्यागकर पूर्णता साधू बनने के लिये कहा। इसके बाद जॉनी ने बिना देरी किये अपना मुंडन संस्कार करवाया और नागा साधु बन गया। मीडियाकर्मियों से बातचीत में जॉनी ने बताया की वो भारत में पुष्कर मेला घुमने आया था और मुझे नागा साधुओं को देखकर इनके जैसा बनने का मन किया। भारत को और अच्छे ढ़ग से जानने के लिये मैने ये निर्णय लिया।
Check Also
Indian girl kills self when got banned to join classmates whatsapp group
Elena Mondal, a 14-year-old Indian girl in the UK, was found hanging in the grounds …
One comment
Pingback: cialis ed