-कपिल शर्मा ला रहें है कॉमेडी का नया शो
-सुनील ग्रोवर की हो सकती है वापसी
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच फिर से दोस्ती होने की खबरे आई है। अब ये दोनो कॉमेडियन एक बार फिसरे कॉमेडी के नए शो में साथ-साथ नज़र आयेंगे। कपिल और सुनील के फैन्स के लिये ये एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। पिछले कुछ महिनों से इन दोनो के बीच चल रही लड़ाई की वजह से दोनो ही सुर्खियों में रहे हैं।
अंग्रेजी के एक अकबार को दिये गये इंटरव्यू में कपील शर्मा ने इस बात पर जोर दिया है कि वो एक नया का कॉमेडी का शो लेकर आने वालें हैं जिसमें उनके साथ सुनील ग्रोवर भी आने वालें हैं। उन्होनें यह भी बताया की सुनील अभी कनाडा में हैं वो जैसे ही वापस आयेंगे मै उनसे इस मामले में बात करुंगा।
क्या था पूराना विवाद-
अगर पूरे विवाद को देखें तो यह विवाद ऑस्ट्रेलिया से लौट रही कपील शर्मा शो की टीम के बीच हुआ था। जिसमें कपील ने सुनील के साथ बदतमीजी की थी और सुनील ने शो छोड़ दिया था। इसका सबसे बुरा असर कपील के शो पर पड़ा कुछ ही दिनों में ये शो बंद हो गया था। जिसके बाद कपील ने सुनील को मनाने के लिये कई सारे प्रयास किये और माफी मांगी मगर इसका कोई असर नहीं हुआ।